कोरोना वायरस के चलते बिहार राज्य से बाहर फंसे हुए मजदूर को बिहार सरकार द्वारा 1000 रुपया दिया जा रहा है ये राशि केवल बिहार राज्य के निवासी को ही दिया जायेगा, इस योजना का लाभ लेने और इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पूरा पढ़े. Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana App 2020, बिहार कोरोना सहायता योजना 2020, कोरोना सहायता योजना राशि प्राप्त कैसे करे
Latest Update – बिहार कोरोना सहायता योजना 2020 का लाभ लेने के लिए मोबाइल एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवदेन करना होगा, ऑनलाइन आवेदन मोबाइल एप्प पर 04 अप्रैल 2020 से शुरू कर दिया गया है. आवेदन करने की प्रक्रिया निचे है.
नोट: हमें इस योजना के बारे और अधिक जानकारी रिसर्च करते हुए ये भी पता चला कुछ लोग इस योजना को गलत (Fake) बता रहे है, लेकिन मैं आपको बता रहा हूँ ये सच है. अगर आप बिहार निवासी है और बिहार से बाहर है तो इस योजना पर आवेदन करे.
Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana Mobile App 2020 – Download Mobile App
आर्टिकल | बिहार कोरोना तत्काल सहायता योजना 2020 |
विभाग का नाम | आपदा प्रबंधन विभाग |
राज्य सरकार | बिहार सरकार |
मुख्यमंत्री | श्री नितीश कुमार |
योजना का नाम | बिहार कोरोना तत्काल सहायता |
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ | 04 अप्रैल 2020 |
सहायता राशि | 1000/- रुपये |
आवेदन करने का प्रकार | ऑनलाइन मोबाइल एप्प के द्वारा |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://aapda.bih.nic.in/ |
हम सब जानते है कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पुरे दुनिया में दैनिक जीवन उथल पुथल की कगार आ गया है | सरकार भी इसको रोकने के लिए काफी कदम उठा रहे है जिसके लिए पुरे भारत में Lockdown है | बिहार राज्य के बहुत सारे व्यक्ति मजदुरी करने बिहार से बाहर गए हुए है, बिहार से बाहर Lockdown की वजह से फंसे हुए मजदूर को बिहार सरकार द्वारा 1000 रुपया सहायता राशि प्रदान की जा रही है | बिहार कोरोना सहायता योजना 2020 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे इसकी पूरी जानकारी निचे है.
बिहार कोरोना सहायता योजना की महत्वपूर्ण बाते
मुख्यमंत्री रहत कोष, बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहयता अंतर्गत बिहार के बाहर फंसे लोगो को सहायता राशि रु.1000/- दी जाएगी |
यह राशि केवल बिहार निवासी के लोगो को दी जाएगी जो बिहार के बाहर कोरोना वायरस की वजह से फंसे हुए है
बिहार कोरोना सहायता योजना के लिए जरुरी कागजात निम्नलिखित है –
- लाभार्थी के आधार कार्ड की फोटोकॉपी |
- लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक ब्रांच में हो |
बिहार कोरोना सहायता योजना लाभार्थी के लिए अन्य महत्वपूर्ण बाते –
- लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिला आधार डेटाबेस के फोटो से चेहरे का मिलान किया जाएगा | इसलिए आधार कार्ड का फोटो साफ़ होना चाहिए |
- एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा |
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP मोबाइल ऍप पर भरना होगा |
- सहयता की राशि सिर्फ बैंक खाता में ही भेजा जाएगा |
बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करे ?
बिहार कोरोना तत्काल सहायता का लाभ लेने के लिए बिहार से बाहर मजदूर को अपने मोबाइल में एप्प डाउनलोड करना होगा, कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प डाउनलोड के लिए निचे बताया गया प्रक्रिया का पालन करे,
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट http://aapda.bih.nic.in/ पर जाना होगा,
उसके बाद आपको बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प लिंक दिखाई देगा,
अब आपको मोबाइल एप्प डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके एप्प को डाउनलोड करना होगा,
अब आप अपने मोबाइल के File Manager में जाके एप्प को इनस्टॉल करले,
एप्प डाउनलोड प्रोसेस ख़त्म हो गया अब आता है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की बरी,
बिहार कोरोना सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
जैसा की हमने आपको बताया इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के निवासी जो बिहार से बाहर कोरोना के वजह से फसे हुए है उसे ही दिया जायेगा, अगर आप भी बिहार से बाहर मजदूरी करने गए हुए है तो ऊपर बताया गया प्रक्रिया से बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प को डाउनलोड करले, अब हम आपको बताने वाले है की बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प के द्वारा इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, सबसे पहले आपको अपनी कागजात अपने पास रख लेना होगा, अगर आप सोच रहे है की बिहार कोरोना तत्काल सहायता योजना के लिए आवेदन में कौन-कौन सी कागजात देना होता है तो इसके बारे हमने आपको ऊपर बता दिया है, अब हम बात करते है आवेदन कैसे करते है उसके लिए आपको अपने मोबाइल के डेशबोर्ड में जाये,
- बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप्प को खोले
- एप्प को खोलते ही आपको GPS चालू करने का ऑप्शन आएगा, GPS On करने के लिए ok पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने फोटो सिंपल देखाई जायेगी आप इस सिंपल को ठीक से देख ले क्यूकी आपको ऐसा ही फोटो अपलोड करना होगा।
- अब नीचे आपको दो ऑप्शन देख रहा होगा अगर आप पहली बार आवेदन कर कर रहे है तो “पंजीकरण के लिए आगे बढ़िए” पर क्लिक करे
- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा
- यहाँ आपको अपने स्थान का विवरण भरना होगा,
- गृह जिला का नाम – अपने जिला का नाम का चयन करे,
- गृह प्रखंड का नाम – अपने प्रखंड का नाम का चयन करे,
- गृह पंचायत का नाम – अपने पंचायत का नाम चयन करे,
- लाभार्थी का नाम – अपना नाम दर्ज करे जो आधार कार्ड में दर्ज है, नाम अंग्रेजी में लिखना है
- लाभार्थी का लिंग – पुरष या महिला का चयन करे,
- पिता/ पति का नाम – अपना पिता या पति का नाम दर्ज करे,
- आधार कार्ड नंबर – अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे
- उसके बाद “सत्यापित करें” पर क्लिक करे
- इन सभी विवरण को सत्यापित करने के बाद आपके सामने एक और फॉर्म खुल जायेगा, स्क्रीन में देख रहे ऑप्शन अनुसार विवरण को भर दे,
- जैसे – आप किस राज्य में है, आप किस जगह पर है, मोबाइल नंबर, बैंक IFSC कोड, बैंक खाता संख्या भरना होगा |
- जो मोबाइल नंबर आपने डाला होगा उस पर एक OTP आएगा | उसे ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज करना होगा |
- अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी अपलोड करना होगा |
- अपना फोटो (सेल्फी) के द्वारा अपलोड करना होगा याद रहे दोनों फोटो का चेहरा एक सा होना चाहिए |
- इस तरह बिहार कोरोना सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा |
आप चाहे तो इस वीडियो को भी देख सकते है और पूरी जानकारी हासिल कर सकते है,
Bihar Corona Sahayata Mobile App | Download Here |
Notice | Notice 1 | Notice 2 | Notice 3 |
Official Website | Website |
Check Other Bihar Govt Scheme –
महत्वपूर्ण निर्देश: बिहार कोरोना सहायता ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
Conclusion
As the population of people is increasing day by day, the demand for jobs is also increasing,
If you are looking for a job, then I suggest that you should visit Bihar Job info every day, as it provides information about free jobs daily.
If you have any problem applying? So tell me by commenting,
बिहार कोरोना तत्काल सहायता योजना मोबाइल एप्प, बिहार कोरोना सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,
jitendra CHAUDHARY kakalur 602003
Account 9195661xxxxx lFsc pytM012xxxx
If you are searching for latest jobs and it’s preparation so go here.
Mere pass KUCH passay nhi ha kHANE pane ka KUCH nihi bacha ha passay nhi ha passay nhi ha