Bihar Ration Card New List 2024: पहले के समय में ऑनलाइन सुविधा न होने के कारण हमें दफ्तरों के बहुत चक्कर लगाना पड़ता था जिससे काफी समय भी बर्बाद होता था और पैसे भी बर्बाद होता था| लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि अब लगभग सभी काम ऑनलाइन होता जा रहा है इसलिए अब आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, या लैपटॉप की सहायता से बहुत कुछ ऑनलाइन घर बैठे ही चेक कर सकते है | जैसा बिहार राशन कार्ड लिस्ट, बिजली बिल, आधार स्थिति, वोटर लिस्ट, इत्यादि। इस पोस्ट पर मैं बिहार राशन कार्ड सूची ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट वाइज चेक करने का तरीका बताने जा रहा हूँ इस पोस्ट को पूरी पढ़ने के बाद आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
Latest Update* – बिहार राशन कार्ड नया सूचि 2024 जारी हो चूका है। अगर आप अपना नाम देखना चाहते है तो नीचे दिया गया प्रक्रिया का पालन करे। और इस लेख को शेयर करे जिससे सब कोई अपना नाम राशन कार्ड में जाँच कर सकेगा।
बिहार राशन कार्ड नया सूची 2024 जारी हो चूका हैं
Article | Bihar Ration Card New List 2024 |
Authority | Food & Consumer Protection Dept. (Govt Of Bihar) |
Card Name | Ration Card |
List Check Mode | Online |
Official Website | epds.bihar.gov.in |
बिहार राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक कैसे करे
बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने से पहले आपको कुछ बातो का धयान रखना होगा, सबसे पहले आपके पास इंटेरन्ट कनेक्शन होना चाहिए आप जिसमे भी चेक करना चाहते हो चाहे वो मोबाइल या लैपटॉप क्यों ना हो, बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करते समय अपने पास किसी भी प्रकार की कागजात, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर id, कुछ भी अपने पास रखने की जरुरत नहीं है, सिर्फ आपको उस व्यक्ति का नाम सही-सही पता होना चाहिए जिससे आपको सूची में नाम ढूंढ़ने में आसानी होगा, सबसे जरुरी बात आपकों अपने डीलर का नाम पता होना चाहिए जिससे आप जल्द ही अपना नाम सूचि में ढूंढ लोगे, वरना आपको जादे समय लगने वाला है चलिए मै आपका जादे समय बर्बाद ना करते हुए पूरी प्रक्रिया बता देता हूँ
नीचे आपको राशन कार्ड की फ्री पीडीएफ डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया बताया गया है चरण दर चरण डाउनलोडिंग विधि का पालन करें।
- सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – epds.bihar.gov.in
- वेबसाइट पर जाने के बाद बायें साइड “RCMS Report” लिंक पर क्लिक करें।
- जब आप RCMS पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार प्रदर्शित किया जाएगा। जैसा की आप निचे फोटो में देख रहे हो
- अपने District का चयन करे और “Show” बटन पर क्लिक करे
- अब आप इस पृष्ठ पर Rural /Urban का चयन करे,
Note: अगर आप (Village) ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो Rural का चयन करे, और अगर शहर में रहते है तो Urban का चयन करे.
- इस पृष्ठ पर अब आप अपने “Block” नाम पर क्लिक करे,
- और अब अपने “Panchayat” नाम पर क्लिक करे,
- अब आपको उन सभी गांव का नाम दिखया जायेगा जो इस पंचायत के अंदर आता है आपको अपने गॉव नाम पर क्लिक करना है,
- अब आपको FPS दिखाया जाएगा यहाँ आपको अपने डीलर के नाम पर क्लिक करना होगा,
- अब आपको बिहार राशन कार्ड सूचि, राशन कार्ड नंबर, राशन कार्ड धारक का नाम और पिता का नाम के अनुसार दिया गया है, सबसे पहले आप अपने राशन कार्ड धारक का नाम ढूंढे और अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे और अपने राशन कार्ड डाउनलोड करे |
- Note: अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने से पहले राशन कार्ड धारक का नाम और पिता का नाम या फिर राशन कार्ड नंबर अवशय जाँच करे,
- यदि आपका नाम इस पेज पर नहीं है तो दूसरे नंबर के पेज जाए और चेक करे | दूसरे नंबर के पेज पर जाने के लिए आपको नीच आकर 2 नंबर पर क्लिक करना होगा |
- जैसा की आप नीचे दिख सकते है और जान सकते है की किस प्रकार का राशन कार्ड का पीडीऍफ़ होता है |
ये जानकारी आपके लिए बहुत काम आएगी अब आपको कही जाने की जरुरत नहीं होगी | अपने घर से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते है |
बिहार राशन कार्ड सूची में उपलब्ध विवरण (Bihar Ration Card List Mentioned Details)
राशन कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद अब आपको ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए की ये सभी विवरण आपके राशन कार्ड में है या नहीं, जैसे की निचे दिया गया है.
- राशनकार्ड संख्या
- राशन कार्ड का प्रकार
- राशन कार्डधारी का नाम
- राशन कार्डधारी का पता
- पंजीकृत मोबाईल संख्या
- दुकानदार/डीलर का नाम
- राशन कार्डधारी सहित परिवार के सदस्यों का विवरण
जैसे: सदस्य का नाम, पिता का नाम, सदस्य का आयु, सदस्य और मुखिया के बीच सम्बन्ध और कुल सदस्यो की संख्या।
बिहार राशन कार्ड सूची से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी (Bihar Ration Card List Important Introduction)
राशन कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए
- घर में रखा राशन कार्ड नंबर और डाउनलोड किया हुआ राशन कार्ड नंबर दोनों एक जैसा होना चाहिए,
- पंजीकृत मोबाइल नंबर आपकी ही है या नहीं,
- परिवार की सदस्यो की कुल संख्या सही है या नहीं या फिर किसी सदस्य का नाम छूट गया है,
- परिवार की सभी सदस्य का नाम और पिता का नाम सही या नहीं,
बिहार राशन कार्ड सूची जिला के अनुसार जांच करने की प्रक्रिया (Bihar Ration Card List District wise check Process)
अगर आप सोच रहे है जिला के अनुसार बिहार राशन कार्ड सूचि डाउनलोड करना या फिर आप अपने जिला का राशन कार्ड डाउनलोड करना, तो मैं आपको बता देना चाहूंगा ऊपर बताया गया प्रक्रिया से आप बिहार में किसी भी जिला का राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो, सभी जिला के लिए एक ही प्रक्रिया है बिहार राशन कार्ड सूचि डाउनलोड करने का विभिन जिला के लिए विभिन प्रक्रिया नहीं रखा गया है.
बिहार राशन कार्ड के प्रकार (Types of Bihar Ration Card)
राशन कार्ड मूल रूप से बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया दस्तावेज है, राशन कार्ड से घरों में खाद्यान्न की खरीद और अन्य वितरणों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली से कम दरों पर राशन उपलब्ध होता है। केवल राशन कार्डधारक ही PDS दुकानों से राशन खरीद कर सकता हैं।
बिहार के नागरिक को उपलब्ध कराये जाने वाला राशन कार्ड मुख्य रूप से चार प्रकार के हैं जो बिहार के नागरिक को जारी कराये जाते हैं।
APL, BPL, AAY, और Annapurna.
- APL Ration Card – एपीएल राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को जारी किए जाते हैं APL राशन कार्ड का रंग नीला होता है।
- BPL Ration Card – बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किए जाते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे हैं BPL राशन कार्ड का रंग लाल होता है।
- AAY Ration Card – अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड गरीबों में सबसे गरीबों को जारी किया जाता हैं। AAY राशन कार्ड पीले रंग के होते हैं।
- Annuapurna Ration Card – ये राशन कार्ड राज्य के वृद्धावस्था पेंशनधारकों को जारी किए जाते हैं। अन्नपूर्णा राशन कार्ड राज्य के उन व्यक्ति को दिया जाता है जिसकी उम्र 60 साल से अधिक होता है.
बिहार राशन कार्ड के लाभ (Benefits of Bihar Ration Card)
- राशन कार्ड धारकों को कम कीमत पर खाद्यान्न मिट्टी तेल और अन्य वस्तुएं मिलती हैं।
- राशन कार्ड का उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए पहचान प्रमाण सत्यापन के रूप में भी किया जाता है। जैसे बैंक में खाता खुलवाने, नया गैस कनेक्शन लेने आदि.
- और भी विभिन्न कार्यों में उपयोग करने के लिए शामिल कर सकते है।
Important Date
Last Update Date | 04.09.2024 |
Important Link
List Check Link | Click Here |
Ration Card Online Apply | Click Here |
Official Website | Website |
Join Telegram | Click Here |
Check Latest Bihar Yojana & Scheme –
Conclusion
उम्मीद करता हु आपको यह लेख बिहार राशन कार्ड सूची से सम्बंधित अच्छा लगा होगा और कुछ सिखने को भी मिला होना, हमारे टीम की हमेशा से यही कोशिश रहता है की आप सभी को को सही और अच्छे जानकारी प्राप्त हो, हमारे सभी टीम मेंबर बहुत मेहनत से आप सभी के लिए इतने अच्छे अच्छे जानकारी लाता है, तो आपका भी फर्ज बनता है की उसकी मेहनत को सफल करे तो अभी के अभी पोस्ट को शेयर करदो सभी जगह पर जैसे Whatsapp, Facebook Twitter आदि. और अगर आपको लगता है की कुछ इस लेख में छूट गया है और और वो इस लेख में होना चाहिए तो आप निचे कमेंट में मुझे बताये, बहुत जल्द हम उससे भी पोस्ट में शामिल कर देंगे,
Bihar Ration Card List Online Check 2024, EPDS Ration Card Check Online, Bihar Ration Card List 2024 PDF Download, Bihar Ration Card Download Online, Bihar Ration Card Details Check, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करे, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करे, बिहार राशन कार्ड सूची,
FAQ’s Bihar Ration Card Status Online Check 2024 ?
बिहार में नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कब से होगा ?
बिहार में हज़ारो ऐसे परिवार है जिसके पास राशन कार्ड नहीं हैं और वह बिहार सरकार के द्वारा दिया जाने वाला विभिन्न लाभ से बंचित है। इसको ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार जनवरी 2024 से नया राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, जिससे अब लोगो का राशन कार्ड 45 में बन जायेगा,
नया राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज ?
बिहार में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के बाद कुछ जरुरी दस्तावेज epds पोर्टल पर अपलोड करना होगा, सभी जरुरी दस्तावेज के बारे में जानकारी इस लेखा में बता दिया है,
नया राशन कार्ड बनाने के लिए नियम और शर्तें ?
बिहार में राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने कुछ नियम रखा है, जो अमीर लोग है उनका राशन कार्ड नहीं बनेगा, जिसके लिए प्रपत्र क का क्रमांक-10 में जवाब देना होगा। आप अपने अनुसार हाँ या नहीं पर टिक करे। याद रहे आप सही जानकारी ही भरे अन्यथा आपका आवेदन रद्द कर दिया जा सकता है।
बिहार नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
बिहार में नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए ऑनलाइन किसी CSCसेण्टर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो, नया राशन कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। और फिर आप पूरा फॉर्म को सही सही भर कर फिर सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा।