Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर कैसे ले | Free Gas Cylinder Under PM Ujjwala Yojana

Share This Post 👇 👇🏿

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 मई 2016 को भारत के सभी परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करने के लिए शुरू किया था। इसी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी परिवार को सरकार 3 गैस सिलिंडर मुफ्त दे रही है, आइये जानते है कैसे मिलेगा यह मुफ्त गैस कैलेंडर, जानने के लिए पूरी लेख को पढ़े. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलिंडर, मुफ्त गैस सिलेंडर कैसे ले, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी को मुफ्त कैसे मिलेगा,

Latest Update – प्रधान मंत्री के द्वारा मुफ्त 3 गैस सिलेंडर देने की घोसना कर दी गयी है, ये मुफ्त गैस सिलिंडर उन सभी परिवार को मिलेगा जिनके पास प्रधानमंत्री उज्जवल योजना कनेक्शन पहले से है,

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर कैसे ले | How to Get Free Gas Cylinder Under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Get Free Gas Cylinder Under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Get Free Gas Cylinder Under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Article प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर कैसे ले
Launched by श्री नरेंद्र मोदी
Launch Year 2016
connection provided 50 Million
Get Free Gas 3 Month
Apply Date Started
Gas Booking Mode Full Details below
Official Website https://pmuy.gov.in/

मुफ्त गैस सिलेंडर कैसे प्राप्त करें? | How to Get Free Gas Cylinder?

अगर आप भी मुफ्त गैस सिलेंडर ले कर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसे पूरा पढ़े, हम सबको पता है देश भर में कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी लोग परेशान है, सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इसका असर अन्य देशी में भी है, इससे बचने के लिए सरकार बहुत कुछ कर रह है. यहाँ पर हम आपको बता दे सरकार जो नियम बता रहा है उसका पालन करे ये हम सबकी जिम्मेदारी है, इस कोरोना वायरस के वजह से सरकार लोगो को बहुत मदद कर रहे है, और अब 3 गैस सिलिंडर 3 महीने तक देने की घोसना कर दिया है देश में गैस की बुकिंग जारी है, मुफ्त गैस बुकिंग करने के लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करके बुकिंग करना होगा, यह मुफ्त गैस सिलिंडर सिर्फ प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दिया जा रहा है सभी एल.पी.जी. गैस लाभार्थी को,

मुफ्त गैस सिलेंडर बुक करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश। Important instructions to Book Free Gas Cylinder?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रहना होगा, हम आपको बता दे, यह योजना फ़िलहाल सिर्फ उन लोगो को दिया जा रहा है जिसके पास प्रधानमंत्री उज्जवल योजना गैस कनेक्शन है.

  • पहले से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कार्ड धारक होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपका गैस सब्सिडी से जुड़ा हुआ होना चाहिए, (अगर लिंक नहीं है तो पहले अपने मोबाइल नंबर को लिंक करवा ले अपने गैस एजेंसी के पास जा कर)
  • मुफ्त गैस नहीं दिया जाएगा, आपको रुपया दिया जाएगा आपके बैंक खाता में जितना गैस की कीमत होगा,
  • ये राशि आपको बरी-बरी से 3 बार में दिया जायेगा प्रति माह.
  • अगर आपको पहली बार राशि मिल जाता है बैंक में और आप गैस नहीं लेते है तो आपको दूसरी और तीसरी बार रुपया नहीं भेजा जायेगा बैंक खाता में. (इसलिए आपको बैंक खाता में रुपया आ जाने के बाद ही गैस बुकिंग करना है और गैस लेना है)
घर बैठे फ्री में गैस बुकिंग कैसे करे?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस बुकिंग करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करे. सबसे पहले आपको ये सुनिचित कर लेना है की आपका कौन सा मोबाइल नंबर आप गैस सब्सिडी से पंजीकृत है, यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है ये गैस बुकिंग किसी एक खास के लिए नहीं है जैसे HP, Indane, Bharat आदि।  कोई भी इस मुफ्त सेवा का लाभ उठा सकता है। सिर्फ उसके पास प्रधानमंत्री उज्जवल योजना गैस कार्ड धारक होना चाहिए,

  • आप जिसका भी गैस उपयोग कर रहे है उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये जैसे: HP, Indane, Bharat, Hindustan आदि
  • अपने राज्य ढूंढे,
  • फिर आपको वहाँ मोबाइल नंबर मिलेगा,
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर से ऑफिसियल वेबसाइट पर दिया गया नंबर पर कॉल करना है और कॉल पर बताया गया प्रक्रिया का पालन करके अपना गैस बुकिंग कर सकते हो।
  • कॉल पर कंफर्म हो जाने के बाद में एक SMS आएगा आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इस संदेश में दिया गया कोड को गैस लेने समय फॉर्म पर भरना होगा इसलिए संदेश को संभाल कर रखे।

तो ये था घर बैठे गैस बुकिंग करने का प्रक्रिया अगर आपको अच्छा लगा को प्लीज अपने सभी सोशल मीडिया में शेयर करे और सबको इस योजना के बारे बताये। जिससे उन्हें भी इस योजना का लाभ ले पायेगा। अगर आपका कोई दिक्कत आ रहा है गैस बुकिंग सबंधित या कोई डाउट है तो निचे कमेंट में बायते हम आपका पूरी मदद करेंगे।

Gas booking mobile number for Bihar People

HP 94707 23456
Bharat 9473356789
Indane

Check Other Bihar Govt Scheme

महत्वपूर्ण निर्देश: किसी भी योजना में आवेदन/ लाभ प्राप्त करने से पहले इसकी पूरी जांच कर ले उसके बाद ही आवेदन करे, किसी ओर से भी इसके बारे पता करले

Conclusion

As the population of people is increasing day by day, the demand for jobs is also increasing,

If you are looking for a job, then I suggest that you should visit Bihar Job info every day, as it provides information about free jobs daily.

If you have any problem applying? So tell me by commenting, 

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Free Gas Subsidy, Free Gas Subsidy PMUY, PM Ujjwala Yojana 2020 Registration,

Leatest Posts

April 9, 2020

Leave a Reply

Copyright © 2025 Bihar Job info - All Right Reserved About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer | FAQ