कोरोना वायरस क्या है, और कोरोना वायरस से कैसे बचें, असल में देखा जाये तो पूरी दुनिया में संकट आ चूका है, क्यूकि कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जिसका अब तक कोई दवाई बना ही नहीं है और ये वायरस बहुत तेजी से फ़ैल रहा है, दिसंबर से पहले इस वायरस के बारे कोई नहीं जनता था. ये वायरस चीन से फैला है, कोरोना वायरस से जुड़ी सभी जानकारी निचे है. Corona virus Symptoms in hindi, Coronavirus Treatment, Important Precautions to Avoid Coronavirus,
कोरोना वायरस क्या है?
कोरोना वायरस (COV) एक वायरस है जिसका संबंध वायरस परिवार से है, जिसके संक्रमण से व्यक्ति को बुखार, खासी, जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी बीमारी हो सकती है. कोरोना वायरस का संक्रमण चीन के वुहान से शुरू हुआ था. इस वायरस को दिसंबर 2019 से पहले कभी नहीं देखा गया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया की इस बीमारी का मुख्यतः, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि जैसे लक्षण हैं. अभी तक इस वायरस को रोकने वाला कोई दवाई तैयार नहीं हो सका है. हालांकि, चीन इस वायरस को रोकने का प्रयास कर रहा है. World Health Organization (WHO) के ऑफिसियल वेबसाइट से आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
कोरोना वायरस का लक्षण क्या है?
अगर आप सोच रहे है की कैसे पता लगाए की आपको कोरोना वायरस हो चूका है. ये जानने के लिए इससे पढ़े हमने पूरी बात बताया है, और कोरोना वायरस से बचने का उपाय भी बताया है. आइये सबसे पहले जानते है, कोरोना वायरस के लक्षण क्या है,
इस बीमारी का मुख्य लक्षण बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्या मरीज को उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसको लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है. और सबको इससे बचने का उपाय भी बताया जा रहा है. यह वायरस दिसंबर माह में चीन से अब और भी अन्य देशो में भी फैल चूका है. बताया जा रहा है की ये वायरस 100 देशों में पहुंच चूका है. और हजारो व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ चूका है.
कहां से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस?
यह वायरस सबसे पहले दिसंबर में चीन के वुहान नामक शहर से फैलना शुरू हुआ। और अब काफी देशो में फ़ैल चूका है. इससे पीड़ित मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान अमेरिका आदि देशो में भी मिलना शुरू हो चूका हैं।
बरतें यह जरूरी सावधानियां?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किया हैं। इन निर्देशों का पालन सभी व्यक्ति को करना चाहिए, चाहे वो व्यक्ति में कोई लक्षण ना हो, आइये अब जानते है कोरोना वायरस से बचने का उपाय;
- हर व्यक्ति अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें।
- खांसते वक्त अपने मुंह को टिश्यू या हाथ से ढकें।
- छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें।
- जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे बीमारी हों उनके साथ दुरी बनाय रखे।
- मीट, मछली और अंडों को खाने से पहले अच्छे से धोएं और पकाए। अगर सम्भव है तो कुछ दिनों तक ना ही खाये तो बेहतर होगा।
- जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित रूप से संपर्क न बनाएं।
- भीड़भाड़ वाली स्थान पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूरी बनाय रखे।
- सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह से साफ करके धोएं।
- जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप है, वहां यात्रा करने से बचें।
- सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।
- बाहर/ बाजार का खुली वस्तु को खाने से बचे।
- हाथ साफ नहीं हो तो आंख, नाक और मुंह को छूने से बचाए.
- खाने पिने की वस्तु को बच्चो से दूर रखे, अन्यथा बच्चो को छूने से बचाये,
परामर्श:
आशा करता हु, ऊपर बताया गया बातें आपको अच्छे से समझ आ गया होगा, अगर फिर भी आपको कुछ पूछना है तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है, और यह जानकारी आप सबको कैसा लगा कमेंट में इसके बारे लिखे, एक बार फिर हम आपको याद दिला देना चाहते है, कृपया ऊपर बताया गया निर्देशों का पालन करे. और आपसे अनुरोध है कृपया इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर करे जिससे इसकी जानकरी सबको मिल सकेगा,
कोरोना वायरस क्या है, कोरोना वायरस से बचने का उपाय, कोरोना वायरस का लक्षण क्या है, कोरोना वायरस को कैसे रोके
Shukriya post ko Hindi me diya. Thank you so much. Coronavirus bahut hi teezi se India me bhi fail raha hai. Par agar hum kuch savdhani barte to hum sab bach sakte hai. Mai dekh rahi thi ki isse kaise apne aap ko bachaya jaye. TO mujhe ye ek video mila jo ki hame is virus se bachane me madatgar sabit ho sakta hai.